नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी द्वारा वित्त वर्ष 2015-16, 2016-17 और इस साल अप्रैल से जून तक किए गए खर्चों पर सवाल खड़े किए हैं।
सीओए द्वारा अदालत में प्रस्तुत पांचवीं रिपोर्ट में बीसीसीआई पदाधिकारियों द्वारा किए गए खर्चों का विवरण दिया गया है, जिसमें हवाई यात्रा, यात्रा एवं दैनिक भत्ता, विदेशी मुद्रा भत्ता और अन्य खर्चे शामिल हैं।
अमिताभ ने होटलों और अन्य स्थानों पर रहने के लिए कुल 13 लाख 51 हजार रुपए खर्च किए हैं, जबकि बीसीसीआई की सीमा तीन लाख 93 हजार रुपए तक है। इसके अलावा उन्होंने एक लाख 31 हजार रुपए अतिरिक्त लिए। हरियाणा निवासी अनिरुद्ध की हवाई यात्राओं का खर्चा 60 लाख 29 हजार रुपए और टीए/डीए में 75 लाख सात हजार रुपए का खर्च दिखाया गया है। (वार्ता)