मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा, अगर बीसीसीआई के पदाधिकारी मसौदा संविधान पर हमारे फैसले के अनुसार सुझाव नहीं देते तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
सुनवाई के दौरान पीठ ने बीसीसीआई के तीन पदाधिकारियों कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी के हठी व्यवहार पर गहरी नाराजगी जताई। ये तीनों सुनवाई के दौरान अदालत कक्ष में मौजूद थे। (वार्ता)