खिलड़ियों को केंद्रीय अनुबंध की रिटेनर फीस मिली जबकि टेस्ट खिलाड़ियों को भी आईसीसी द्वारा टेस्ट रैंकिंग की इनामी राशि का शेयर दिया गया। बीसीसीआई ने कोच रवि शास्त्री को 18 जुलाई से 17 अक्टूबर के बीच टीम की कोचिंग के लिए एडवांस 2.5 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। शास्त्री को 2016 से भारतीय टीम के कोच पद पर रखा गया है और उनका कॉन्ट्रेक्ट अगले साल इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप के बाद खत्म होना है। शास्त्री दुनिया के सबसे महंगे कोच हैं और उन्हें सालाना 8 करोड़ रुपए मिलते हैं।
रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे और निदाहास ट्रॉफी का मिलाकर 1.12 करोड़ रुपए मिले हैं, वहीं हार्दिक पांड्या को अक्टूबर 2017 से मार्च 2018 के बीच 90 प्रतिशत टैक्स-फ्री रिटेनर फीस के रूप में 1.11 करोड़ रुपए रुपए मिले।