उन्होंने कहा कि वे टीम में होते तो अच्छा होता लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। साहा रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला 21 फरवरी से शुरू होगी। बंगाल को अपने कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और तेज गेंदबाज ईशान पोरेल की कमी खलेगी, जो भारत 'ए' टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे की टीम में हैं।