बीसीसीआई एसजीएम में नए एफटीपी, कोच्चि मुआवजे पर होगी चर्चा

रविवार, 10 दिसंबर 2017 (16:51 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई की आमसभा की सोमवार को यहां होने वाली विशेष बैठक में नए भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) और आईपीएल की भंग फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल को 850 करोड़ रुपए के भारी-भरकम मुआवजे के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।


राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) पर लगा प्रतिबंध सशर्त हटाए जाने की उम्मीद है जबकि माना जा रहा है कि पूरी सभा इस बात पर सर्वसम्मत होगी कि उनके खिलाड़ियों का परीक्षण राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) नहीं कर पाए। चर्चा का मुख्य विषय निश्चित तौर पर 2019 से 2021 तक भारतीय टीम का नया एफटीपी कैलेंडर होगा। सीईओ राहुल जौहरी इस दौरान सदस्यों को अक्टूबर-नवंबर और फरवरी-मार्च में 2 समर्पित विंडो की जानकारी देंगे, जब भारत अंतरराष्ट्रीय टीमों की मेजबानी करेगा।

हालांकि इस दौरान साल में खेलने के दिनों पर भी चर्चा हो सकती है जिसमें कप्तान विराट कोहली कटौती चाहते हैं। बीसीसीआई सदस्यों के एक वर्ग का नजरिया है कि अगर शीर्ष खिलाड़ी आराम चाहते हैं तो वे आराम लेने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन खेलने के दिन बीसीसीआई का विशेषाधिकार होना चाहिए।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि खिलाड़ी एक तरफ तो वेतन में इजाफा चाहते हैं और साथ ही चाहते हैं कि खेलने के दिनों में कमी हो। यह कैसे संभव है? कोई भी खिलाड़ियों को बंदूक दिखाकर खेलने के लिए नहीं कर रहा। जब भी आपको थकान हो, आप आराम ले सकते हैं। अधिकारी ने खेलने के दिन घटाने पर होने वाली प्रायोगिक मुश्किल का भी हवाला दिया।

उन्होंने कहा कि मानिए कि अगर हम खेलने के दिन घटा देते हैं, तो प्रसारणकर्ता हमें उसी के मुताबिक भुगतान करेंगे। अब हमें मध्यस्थता मामला गंवाने के बाद कोच्चि टस्कर्स को 850 करोड़ का हर्जाना देना है। ये पैसा कहां से आएगा? वैसे भी एफटीपी और वेतन में बढ़ोतरी को आमसभा ही पारित कर सकते हैं। कुछ सदस्य हालांकि अब भी कोच्चि टस्कर्स मामले को लड़ना चाहते हैं और सीधे मुआवजा दे देने के पक्ष में नहीं हैं।

पता चला है कि आरसीए पर लगा प्रतिबंध सशर्त हटाया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि आरसीए का प्रतिबंध हटाया जाना लगभग तय है, क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई के खिलाफ मामला वापस ले लिया है और साथ ही ललित मोदी ने इस्तीफा दे दिया है इसलिए उन्हें अपने साथ जोड़ा जा सकता है। लेकिन प्रतिबंध हटने के बाद अगर आजीवन प्रतिबंधित मोदी दोबारा आरसीए में घुसने का प्रयास करता है तो उन्हें फिर प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

सभी सदस्य इस मामले में सर्वसम्मत हैं कि नाडा के परीक्षण के मामले में बिलकुल भी नहीं झुका जाएगा। पता चला है कि सदस्य देशों के आईपीएल के दौरान फ्री विंडो पर कोई चर्चा नहीं हुई। अधिकारी ने कहा कि एफटीपी अब द्विपक्षीय और बाध्यकारी अनुबंध है।

दूसरी बात, आईपीएल मुद्दे को आईसीसी बैठक में नहीं उठाया जा सकता। तीसरी बात, न्यूलीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और विंडीज इतने वर्षों के दौरान अधिकांश समय आईपीएल के दौरान श्रृंखला नहीं कराते। एकमात्र देश जो श्रृंखला खेलता है वह इंग्लैंड और उनके खिलाफ खेलने वाली टीम है। इसके लिए आपको आईसीसी के पास जाने की जरूरत नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी