जब 20 जून को अपना एक साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद टीम इंडिया के चीफ कोच अनिल कुंबले ने अचानक लंदन से अपना इस्तीफा बीसीसीआई को भेजा था, तब बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने खम ठोंककर कहा था कि भारत को श्रीलंका दौरे के पहले नया कोच मिल जाएगा लेकिन 10 जुलाई को ऐन मौके पर कोच की घोषणा का फैसला टाल दिया गया...साफ है कि टीम इंडिया का कोच वही बनेगा, जो कप्तान कोहली चाहेंगे।
यह दीगर बात है कि बीसीसीआई की कोच चुनने वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलरकर, वीवीवीएस लक्ष्मण) ने 10 आवेदकों में से 5 आवेदकों के साक्षात्कार लिए। साक्षात्कार के बाद सौरव गांगुली ने देर शाम यह ऐलान कर डाला कि समिति को कुछ खास लोगों से बात करनी होगी, विशेषकर कप्तान विराट कोहली से और इसके बाद ही टीम इंडिया के नए कोच की घोषणा की जाएगी।