ढाका में एसीसी बैठक: बीसीसीआई वर्चुअली भाग लेगा, एशिया कप का स्थल तय होगा

WD Sports Desk

बुधवार, 23 जुलाई 2025 (23:27 IST)
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के संबंध में गतिरोध टूटता हुआ प्रतीत हो रहा है क्योंकि बीसीसीआई ढाका में होने वाली बैठक में वर्चुअल तौर पर भाग लेने के लिए तैयार है।हालांकि बीसीसीआई ने शुरू में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक का बहिष्कार किया था लेकिन अब वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लेगा।

एशिया कप टी20 के आयोजन स्थल को लेकर गतिरोध निश्चित रूप से चर्चा में आएगा क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई, अबुधाबी और शारजाह में मैदान होने के कारण यह एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहा है।मेजबानी की दौड़ में दूसरा देश श्रीलंका है क्योंकि भारत बांग्लादेश की यात्रा नहीं करेगा।

BCCI vice-president Rajeev Shukla, who is the Indian board's representative in the ACC, will attend the meeting.#BCCI #ACC #AsiaCup2025 #RajeevShukla #CricketTwitter pic.twitter.com/1McyWfiqkG

— InsideSport (@InsideSportIND) July 23, 2025
एसीसीसी सूत्र ने PTI (भाषा) से कहा, ‘‘बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व उसके उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वर्चुअल रूप से करेंगे जो एसीसी बोर्ड के नामित सदस्य हैं। एशिया कप के आयोजन स्थल पर अंतिम निर्णय लिया जाना है इसलिए बीसीसीआई ने वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लेने का फैसला किया है। ’’

बीसीसीआई ने अगस्त में अपने बांग्लादेश दौरे को पहले ही स्थगित कर दिया है। उसने पहले महाद्वीपीय संस्था से आयोजन स्थल बदलने का अनुरोध किया था। राजनीतिक अशांति और स्थिर सरकार के अभाव के कारण भारतीय बोर्ड पड़ोसी देश की यात्रा को लेकर संशय में है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी