12 इकाइयों ने ही मतदान करने वाले सदस्यों की सूचना दी

मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (21:48 IST)
नई दिल्ली। प्रशासकों की समिति (सीओए) के लगातार याद दिलाने के बावजूद बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त 12 इकाइयों ने ही अपने मतदान करने वाले सदस्यों की सूचना दी है जबकि 15 इकाइयां यह सूची मुहैया कराने में नाकाम रही हैं।
 
इतना ही नहीं जिन 21 इकाइयों (एसोसिएट और एफीलिएट सहित) ने सीओए से संपर्क किया है, उनमें से 10 के पास अपनी वेबसाइट की कोई जानकारी नहीं है। सीओए ने यह जानकारी देने के लिए इकाइयों को आठ अगस्त तक का समय दिया था।
 
जिन मुख्य इकाइयों ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है उसमें कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी का हरियाणा क्रिकेट संघ, बीसीसीआई के पूर्व विवादास्पद अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का तमिलनाडु क्रिकेट संघ और अयोग्य घोषित किए गए पूर्व सचिव निरंजन शाह का सौराष्ट्र क्रिकेट संघ भी शामिल है।
 
बीसीसीआई पदाधिकारी ने सवाल उठाया, ‘लगतार अपनी स्वयं की वेबसाइट बनाने के लिए बोलने के बावजूद, कुछ इकाइयां जिन्होंने सूचना दी है उनकी वेबसाइट नहीं है। एक (वेबसाइट) बनाने में कितना समय लगता है।’ 
 
सीओए ने कई बार संवाद करते हुए इकाइयों को अपनी वेबसाइट पर सारी जानकारी मुहैया कराने को कहा, जिसमें मतदाता सूची भी शामिल हो और 15 इकाइयों ने अब तक जवाब नहीं दिया है।
 
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा के पंजाब क्रिकेट संघ, असम क्रिकेट संघ, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ, महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने भी सीओए को कोई सूची मुहैया नहीं कराई है। पता चला है कि हरियाणा और महाराष्ट्र अपनी सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं और पूरा होने पर इन्हें सीओए को भेज दिया जाएगा।
 
सचिव अमिताभ चौधरी ने आंशिक जानकारी दी है लेकिन झारखंड ने मतदाता सूची नहीं दी है। उत्तर क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर ने मतदाता सूची दी है। दक्षिण क्षेत्र से केरल, आंध्र प्रदेश और हैदराबाद ने मतदाता सूची को अपडेट कर दिया है।
 
पूर्व क्षेत्र से सिर्फ बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने अपनी सभी 121 मतदाता इकाइयों की सूची मुहैया कराई है। नेशनल क्रिकेट क्लब, ओड़िशा और त्रिपुरा ने मतदाता सूची वेबसाइट पर नहीं डाली है। पश्विम क्षेत्र से सिर्फ मुंबई ने जानकारी दी है जबकि गुजरात और बड़ौदा ऐसा करने में नाकाम रहे हैं जबकि उनसे संपर्क किया गया था।
 
मध्य क्षेत्र से रेलवे, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, विदर्भ ने सूची वेबसाइट पर डाल दी है। एसोसिएट सदस्यों में केवल मणिपुर ने सूची सौंपी है जबकि सिक्किम और बिहार क्रिकेट संघ ने अब तक ऐसा नहीं किया है। एफीलिएट सदस्यों में मेघालय ओर नगालैंड ने वेबसाइट पर सूची डाल दी है।
 
जिन इकाइयों ने कोई जवाब नहीं दिया उनमें अरूणाचल क्रिकेट संघ, असम क्रिकेट संघ, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ, क्रिकेट क्लब आफ इंडिया, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ, गोवा क्रिकेट संघ, हरियाणा क्रिकेट संघ, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, कर्नाटक क्रिकेट संघ, महाराष्ट्र क्रिकेट संघ, पंजाब क्रिकेट संघ, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ, सेना खेल नियंत्रण बोर्ड, तमिलनाडु क्रिकेट संघ और त्रिपुरा क्रिकेट संघ शामिल है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें