टीम बुधवार से अलग-अलग जत्थों में यहां पहुंचेगी। सम्मान समारोह की तिथि और स्थान अभी तय नहीं है। यह खिलाड़ियों की उपलब्धता देखकर तय किया जाएगा। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए का चेक और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपए के चेक दिए जाएंगे। खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।