स्टोक्स को ब्रिस्टल नाइटक्लब में झगड़ा करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और उनके एशेज सीरीज में हिस्सा लेने पर भी संशय है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उपकप्तान स्टोक्स को नवंबर में शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन विवाद के बाद जांच होने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि वे उन खिलाड़ियों में हैं, जो बड़ी विपक्षी टीमों के खिलाफ खेल सकते हैं और उनसे ज्यादा मजबूत हैं जिनमें आत्मविश्वास की कमी है। मेरा तो मानना है कि बिना स्टोक्स के इंग्लैंड के जीतने की कोई उम्मीद ही नहीं है।
बॉर्डर ने कहा कि स्टोक्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें देखकर मजा आता है। वे आक्रामक हैं और मजेदार क्रिकेट खेलते हैं। वे नहीं आएंगे तो मैच का रोमांच कम हो जाएगा। स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पदार्पण किया था। उन्होंने 39 टेस्टों में 2,429 रन बनाए हैं और 95 विकेट झटके हैं। (वार्ता)