चोटिल बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट से बाहर हुए

सोमवार, 23 मई 2016 (23:03 IST)
लंदन। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स घुटने की चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ 27 मई से शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। स्टोक्स के स्थान पर ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। दूसरे टेस्ट के लिए घोषित टीम में एकमात्र बदलाव यही किया गया है।
   
       
टीम प्रबंधन ने एक बयान में बताया कि स्टोक्स को पहले टेस्ट मैच के दौरान बांए घुटने में चोट लग गई थी और वह ज्यादातर समय मैदान से बाहर ही रहे थे। उनकी चोट की जांच की गई और उन्हें अब भी दर्द है जिसको देखते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर रखने का निर्णय लिया गया। उनकी चोट पर नजर रखी जा रही है और पूरी तरह फिट होने के बाद ही उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए जाने का निर्णय लिया जाएगा।
          
गत वर्ष अप्रैल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करने के बाद यह पहला मौका होगा जब स्टोक्स टीम से बाहर रहेंगे। क्रिस का अगर हाल का प्रदर्शन देखें तो वह ज्यादा प्रभावी नहीं दिखता। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल स्टीवन फिन की जगह टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने 144 रन देकर मात्र एक विकेट हासिल किया था लेकिन टीम प्रबंधन स्टोक्स के स्थान पर एक ऑलराउंडर को टीम में शामिल करना चाहता था और क्रिस को 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया।
           
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में मेहमान श्रीलंकाई टीम को एक पारी और 88 रन से शिकस्त देते हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें