स्टोक्स की यह चोट इसलिए भी मायने रखती है कि वे टीम के अहम खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड को एक जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। स्टोक्स को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। वे चोट के चलते कुछ देर के लिए मैदान से बाहर रहे। वे मैदान पर लौटे लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। इंग्लैंड ने यह मुकाबला 72 रनों के बड़े अंतर से जीता था। मोर्गन ने मैच में शानदार शतक जड़ा था।
मोर्गन ने कहा, जब वे मैदान पर लौटे तो वे गेंदबाजी के लिए फिट थे। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे और इसी के चलते उन्होंने एहतियातन गेंदबाजी नहीं की। उनके घुटने में हल्की सूजन है लेकिन गंभीर चोट के कोई संकेत नहीं हैं। हम उनकी चोट पर नजर रखे हुए हैं और अच्छी तरह से परखने के बाद ही उनके मैदान पर उतरने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
30 वर्षीय मोर्गन ने अपने प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। हमें अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है और इससे पहले यह शतक कहीं न कहीं आपको मजबूती देता है। (वार्ता)