स्टोक्स ने हालांकि रविवार को इंग्लैंड को दौरे पर पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जब उन्होंने नाबाद 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेलने के बाद 63 रन देकर 3 विकेट चटकाते हुए रोमांचक मुकाबले में 5 रन की जीत दिलाई।
उन्होंने कहा कि यहां आकर ठीक-ठाक प्रदर्शन करना अच्छा रहा, लेकिन निजी तौर पर मुझे लगता है कि अब भी गेंद से प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है। पिछली कुछ श्रृंखलाओं में मैं काफी महंगा साबित हुआ हूं। स्टोक्स ने कहा कि मैं निरंतरता पर काम कर रहा हूं, क्योंकि दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी किसी भी खराब गेंद का फायदा उठाते हैं। (भाषा)