इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिकेटर बेन स्टोक्स को शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम ने 12.5 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा। स्टोक्स के लिए सभी फ्रेंचाइसी ने जमकर बोली लगाई, लेकिन स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम के के हाथ बाज़ी लगी।
1. स्टोक्स एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो गेंदबाज़ी, बल्लेबाजी में माहिर हैं। किफायती गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी करने के साथ स्ट्रोक्स बेहतरीन फील्डर भी हैं। ये सभी गुण टी 20 क्रिकेट में बहुत ज़रूरी हैं और स्ट्रोक्स थ्री इन वन हैं। भला ऐसे खिलाड़ी को कौन नहीं चाहेगा।
3. एक ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम को संतुलित करता है और अगर वह ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टोक्स हो तो क्या कहने। वे ऊपरी क्रम से लेकर निचले क्रम तक बल्लेबाजी कर सकते हैं, साथ ही डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाजों को चकमा देने में भी माहिर हैं।