लंदन। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नाइट क्लब में हुई हिंसा विवाद में टीम से बाहर किए जाने और चौतरफा दबाव के बाद अब इस मामले पर अपना पूरा स्पष्टीकरण देंगे। ब्रिस्टल में 25 सितंबर को एक नाइट क्लब के बाहर स्टोक्स का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था, जिसमें उन्होंने हाथापाई भी की थी।
उल्लेखनीय है कि ब्रिस्टल में 25 सितंबर को एक नाइट क्लब के बाहर स्टोक्स का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था, जिसमें उन्होंने हाथापाई भी की थी। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इससे इंग्लिश क्रिकेटर को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और टीम से बाहर किए जाने के साथ गुरुवार को ही न्यू बैलेंस नामक उनकी प्रायोजन कंपनी ने भी उनसे राहें जुदा करने की घोषणा कर दी जिससे स्टोक्स को प्रति वर्ष करीब दो लाख डॉलर का नुकसान होगा।
फेयरब्रदर ने कहा, बेन ने मुझे ब्रिस्टल घटना की पूरी जानकारी दी है और उन्हें हमारा पूरा समर्थन हासिल है। बेन ने पुलिस के साथ जांच में अपना पूरा समर्थन दिया है और खुद ही मामले की पूरी जानकारी भी दी है। वे आगे भी पुलिस की मदद करते रहेंगे। बेन सही समय आने पर अपना पूरा स्पष्टीकरण और सबूत सार्वजनिक करेंगे।
उन्होंने कहा, इस मामले में अभी जांच जारी है, ऐसे में कानूनी सलाह से हम फिलहाल कुछ नहीं कह सकते हैं। बेन फिलहाल कानूनी प्रक्रिया में बाधा नहीं डालना चाहते हैं। वे साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, टीम साथियों पर इस पड़ने वाले असर को लेकर भी काफी चिंतित हैं। ऐसे में हम फिलहाल मामले में कोई बयानबाजी नहीं कर रहे हैं। (वार्ता)