ग्रास आइल (सेंट लूसिया)। क्रिकेट में कभी-कभी मजेदार वाकये हो जाते हैं। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसी ही हुआ जब बेन स्टोक्स को ड्रेसिंग रूम से वापस बुला लिया गया। शायद क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया व दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर आ गया हो और ड्रेसिंग रूम गए बल्लेबाज को वापस बुलाया गया हो।
इस ओवर की आखिरी गेंद शॉर्ट गेंद पर बेन स्टोक्स ने पुल शॉट खेला लेकिन गेंद जोसफ के हाथ में जाकर चिपक गई। इस तरह से स्टोक्स निराश होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ चल पड़े। स्टोक्स ने उस समय 88 बॉल में 52 रन बनाए थे। आउट होने पर जोसफ तेजी से मैदान के बाहर चले गए और उनके साथी जॉनी बेयरस्टो मैदान में आ गए, लेकिन इसी दौरान तीसरे अंपायर ने गेंद जांच करने का फैसला किया तो वह नोबॉल निकली। मैदान से बाहर गए स्टोक्स को वापस बुलाया गया।