बेंगलुरु। मनीष पांडे (95) और अंबाती रायुडु (62) की नाबाद पारियों की मदद से भारत 'बी' और भारत 'ए' ने चतुष्कोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के अलग-अलग मैचों में गुरुवार को यहां क्रमश: दक्षिण अफ्रीका 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' को हराया। भारत 'बी' ने बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका 'ए' को डकवर्थ लुईस पद्धति से 31 रनों से हराया जबकि भारत 'ए' ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' पर 5 विकेट से जीत दर्ज की।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम 32 ओवरों में 151 रनों पर ढेर हो गई। मोहम्मद सिराज ने 68 रन देकर 4 और कृष्णप्पा गौतम ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए। भारत 'ए' ने रायुडु और कृणाल पंड्या (49) के बीच 5वें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की मदद से 38.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। (भाषा)