RCBvsSRH रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 65वें मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद जितेश ने कहा कि उनकी टीम नमी का फायदा उठाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम शीर्ष में रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश करना चाहती है। उन्होंने कहा कि रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे और देवदत्त पड़िक्कल की जगह मयंक अग्रवाल आज टीम में है।वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम में तीन बदलाव हैं और ट्रैविस हेड की वापसी हुई है।