क्रोकवेल ने 23 वर्ष की उम्र में दक्षिण अफ्रीका में 2009 विश्वकप क्वालिफायर में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उस मैच में उन्होंने डेनमार्क के खिलाफ 36 रन बनाए थे। क्रोकवेल ने अपना आखिरी मैच 2012 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए ट्वंटी-20 विश्वकप क्वालिफायर में खेला था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने चार मैचों में 117 रन बनाए थे। (वार्ता)