Commonwealth Games Final में बेथ मूनी ने जड़े 61 रन, भारत को जीत के लिए दिया 162 रनों का लक्ष्य

रविवार, 7 अगस्त 2022 (23:04 IST)
ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की बल्लेबाज बेथ मूनी ने 41 गेंदो में 61 रन बनाए जिसकी बदौलत उनकी टीम ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 161 रन बना लिए, हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने कुल 8 विकेट खोए।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जहां भारतीय गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में सिर्फ 43 रन दिये और एलिसा हेली का बहुमूल्य विकेट भी लिया।

इसके बाद मूनी और लेनिंग ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे विकेट के लिये 47 गेंदों पर 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लेनिंग ने 26 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के के साथ 36 रन बनाकर अपनी पारी को रफ्तार देना शुरू की थी, लेकिन राधा यादव ने एक बेहतरीन रन आउट की बदौलत उन्हें पवेलियन लौटाया।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। एशले गार्डनर ने 15 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर 25 रन बनाये, लेकिन ताहिला मेकग्रा (2), ग्रेस हैरिस (2) और अलाना किंग (1) अहम योगदान नहीं दे सकीं।

Innings Break!

Brilliant effort in the field from #TeamIndia as Australia post 161/8 on the board.

India chase coming up shortly. Stay tuned!

Scorecard - https://t.co/JnFk2doA8E #INDvAUS #B2022 pic.twitter.com/Kt7JiJxldb

— BCCI Women (@BCCIWomen) August 7, 2022
अंत में रेशल हेनेस ने 18 (10) रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 161/8 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंतिम ओवरों में रनों पर लगाम लगाई। रेणुका सिंह ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट के बदले 4 ओवर में 38 रन दिये। दीप्ती शर्मा (चार ओवर, 30 रन) और राधा (चार ओवर, 24 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। मेघना सिंह ने दो ओवर में 11 रन दिये हालांकि उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी