भुवनेश्वर कुमार को वॉर्नर ने बताया विश्व स्तरीय गेंदबाज

सोमवार, 30 मई 2016 (20:00 IST)
बेंगलुरु। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद कहा कि टूर्नामेंट के कल समाप्त हुए सत्र में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। साथ ही उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के लिए कहा कि वह विरोधी बल्लेबाज के रूप में इस तेज गेंदबाज का सामना करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
कल रात यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर आठ रन की जीत के साथ पहला आईपीएल खिताब दिलाने के बाद वॉर्नर ने कहा कि बेशक भुवी (भुवनेश्वर) भारतीय टीम में अंदर बाहर होता रहा है लेकिन वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है। सलामी बल्लेबाज के रूप में नई गेंद से मैं इस तरह के विकेट पर उसका सामना करना चाहूंगा क्योंकि वह पहली ही गेंद से मैच की दिशा तैयार करता है। वॉर्नर ने कहा कि कप्तान के रूप में उन्हें भुवनेश्वर की क्षमता और खेल के लिए जज्बे पर पूरा भरोसा है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे उस पर और वह जिस तरह का क्रिकेट खेलता है उस पर पूरा भरोसा है। वह जुनूनी है। उसे खेल से प्यार है और अंतिम ओवरों में मैं हमेशा उस पर भरोसा करता हूं। वॉर्नर ने मोर्चे से अगुआई करते हुए 38 गेंद में 69 रन की पारी खेली जिसके बाद भुवनेश्वर और मुस्तफिजुर रहमान ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल फाइनल में हैदराबाद की टीम को आठ रन से जीत दिलाई।
 
सनराइजर्स ने 208 रन के स्कोर का बचाव करते हुए विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी को सात विकेट पर 200 रन पर रोक दिया। वॉर्नर ने बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की भी जमकर तारीफ की जिन्होंने इस सत्र में भुवनेश्वर (23 विकेट) के साथ मिलकर घातक जोड़ी बनाई।
 
उन्होंने कहा कि बेशक मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के लिए प्रभावी खिलाड़ी है। उसे श्रेय जाता है कि उसने भुवी के साथ शानदार क्रिकेट खेला। उम्मीद करता हूं कि वह भविष्य के मैचों के लिए फिट और मजबूत रहेगा।

आरसीबी की टीम एक समय एक विकेट पर 114 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में थी और उस समय कप्तान के रूप में वॉर्नर क्या सोच रहे थे? यह पूछने जाने पर उन्होंने कहा कि क्रिस गेल जब हमारी गेंदबाजों पर रन बटोर रहा था तो हमारा लक्ष्य धैर्य बनाए रखना था। मैंने गेंदबाजों से बाहर की तरफ और धीमी गेंद डालने को कहा लेकिन इसके बावजूद वह (गेल) पूरी ताकत से प्रहार कर रहा था। लेकिन हमें पता था कि अगर हम जल्द विकेट हासिल करें तो आने वाले बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान नहीं होगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें