रिपोर्ट के अनुसार, किरण पाल सिंह को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी लेकिन दो दिन बाद उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को बुलन्दशहर में उनके पैतृक गांव ले जाया गया है जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदरबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भुवनेश्वर कुमार के पिताजी को श्रद्धांजली दी।
इस ही महीने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और मुंबई इंडियन्स के स्पिनर पियूष चावला के पिताजी का भी निधन कोविड-19 के कारण हुआ था। हालांकि भुवनेश्वर कुमार के पिताजी का देहांत कोरोनावायरस के कारण से नहीं बल्कि लिवर की खराबी के कारण हुआ।