पिछले विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज थे, इस बार फिट होने की तैयारी कर रहे हैं Birthday Boy कीवी कप्तान केन विलियमसन

मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (14:20 IST)
न्यूजीलैंड के कप्तान पिछले विश्वकप के उपविजेता कप्तान थे लेकिन तब और अब में काफी कुछ चीजें बदल गई हैं। पिछले विश्वकप में वह जहां मैन ऑफ द सीरीज थे तो इस विश्वकप में चयन के लिए ही फिटनेस की ओर दौड़ लगा रहे हैं। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम के लिए खुशी की बात यह होनी चाहिए कि केन विलियमसन ने अभ्यास सत्र शुरु कर दिया है।

आज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपना 33वां जन्मदिन बना रहे हैं लेकिन 31 मार्च को उनके विश्वकप में जाने की उम्मीद ना के बराबर ही थी। आईपीएल के पहले मैच में ही उन्होंने अपना घुटना चोटिल कर लिया था। सर्जरी के बाद उनका पुनर्वास शुरु हुआ और अब उनके अभ्यास सत्र के वीडियो न्यजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक हैंडल ब्लैक कैप्स ने डाला है।

अगर केन विलियमसन फिट हो गए तो वह शायद एक मात्र ऐसे कप्तान होंगे जो पिछले विश्वकप में भी अपनी टीम के कप्तान थे। इसके अलावा सारी टीमों जिन्होंने पिछले वनडे विश्वकप में भाग लिया था, सभी ने अपने कप्तान बदल लिए हैं। यहां तक की गत विजेता इंग्लैंड के पास भी नया कप्तान है।

Get the latest on Kane Williamson's injury rehab from the man himself and BLACKCAPS coach Gary Stead. #CricketNation pic.twitter.com/vJQGOTO83E

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 4, 2023

Tests - 8124 runs @ 54.89
ODIs - 6554 runs @ 47.83
T20Is - 2464 runs @ 33.29

Happy birthday, Kane Williamson #KaneWilliamson #NewZealand #Cricket #IPL pic.twitter.com/0cZoAeVB1M

— Wisden India (@WisdenIndia) August 8, 2023


विश्वकप 2019 में 578 रन जडकर जीता था मैन ऑफ द सीरीज का खिताब

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता था। विलियम्सन को यह पुरस्कार पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रदान किया था।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्वकप 2019 फाइनल में अपना पहला रन बनाने के साथ ही नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया था। विलियम्सन इस तरह एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए थे।

विलियम्सन ने फाइनल में 30 रन की पारी खेली थी। उनके इस विश्वकप में 10 मैचों से कुल 578 रन हो गए थे और उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया था। विलियम्सन कप्तान के तौर पर फाइनल से पहले एक विश्वकप में सर्वाधिक रनों के मामले में जयवर्धने की बराबरी पर थे।विलियम्सन विश्वकप के किसी भी सत्र में 500 से अधिक रन बनाने वाले 4 कप्तानों में से एक हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी