बेदी, विश्वनाथ को नहीं मिला बीसीसीआई का निमंत्रण

मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (23:21 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तानों बिशन सिंह बेदी और गुंडप्पा विश्वनाथ को कानपुर में 22 सितंबर से होने वाले भारत के ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई से अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। 
यह टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू होना है लेकिन 22 टेस्ट मैचों में कप्तान रहे 69 वर्षीय बेदी और दो मैचों में कप्तानी करने वाले विश्वनाथ में से किसी को भी बोर्ड की तरफ से लिखित या टेलीफोन पर आमंत्रित नहीं किया गया है। 
 
बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर बेदी ने कहा, आज शाम तक मुझे निमंत्रण नहीं मिला है। और मैं इससे नाराज नहीं हूं। यह बीसीसीआई का कार्यक्रम है और यह उनका अधिकार है कि वह उसमें किसे चाहते हैं। जिंदगी के इस पड़ाव पर मैं इन सब चीजों को लेकर मन कसैला नहीं कर सकता हूं। 
 
इसी तरह से 1980 में इंग्लैंड के खिलाफ मशहूर जुबली टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले विश्वनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला। लेकिन मैंने केवल दो टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी। क्या मैं निमंत्रण हासिल करने का अधिकारी हूं। इस बारे में बीसीसीआई महाप्रबंधक एमवी श्रीधर को लगातार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। 
 
बीसीसीआई के साथ उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने भी 84 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में योगदान देने वाले पूर्व भारतीय कप्तानों को सम्मानित करने का फैसला किया है।
 
अजित वाडेकर ने पहले ही बीसीसीआई को बता दिया है कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वह नहीं आ पाएंगे लेकिन सचिन तेंदुलकर, कृष्णमाचारी श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन सभी ने उपस्थित रहने की पुष्टि कर दी है। 
 
सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री दोनों कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं और उनके उपस्थित रहने की उम्मीद है। कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली भी सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित रहेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें