2 साल बाद वनडे क्रिकेट खेलेंगे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन

मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (13:42 IST)
वेलिंगटन:न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ के सफ़ेद गेंद प्रारूप के दौरे के लिए अपनी ताक़तवर टीम चुनी हैं, जहां पर कप्तान ​केन विलियमसन समेत छह वरिष्ठ खिलाड़ियों को चुना गया है, जिन्हें यूरोप के दौरे के लिए आराम दिया गया था।

विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, टिम साउदी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने के बाद जून के अंत में स्वदेश लौट आए थे और टॉम लेथम ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में कप्तानी की थी। मैट हेनरी भी आयरलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ खेलने के बाद टीम से अलग हो गए थे और केंट के लिए काउंटी क्रिकेट से जुड़े।

अब ये सभी वेस्टइंडीज़ के दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में वापसी कर रहे हैं, जहां टीम को टी20 और वनडे सीरीज़ खेलनी है। दौरे की शुरुआत जमैका में 10 अगस्त से तीन टी20 मैचों की सीरीज़ से होगी, इसके बाद बारबाडोस में तीन वनडे खेले जाएंगे।

इस सीरीज़ के साथ न्यूज़ीलैंड की अक्तूबर में होने वाले टी20 विश्व कप की असल तैयारी शुरू हो जाएगी, क्योंकि कुछ समय आराम करने के बाद अब वरिष्ठ खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

Our squad to take on @windiescricket this August. More | https://t.co/vzWD7qwKnz #WIvNZ pic.twitter.com/uMs2PYzOVR

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 24, 2022
विलियमसन के केस में आराम और चोट दोनों ही वजह रही हैं। विलियमसन का पिछला टी20 पिछले साल टी20 विश्व कप का फ़ाइनल था, जहां न्यूज़ीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच मार्च 2020 को खेला था, जो कोविड महामारी के कारण बंद हुए खेलों से पहले आख़िरी क्रिकेट मैच था।

इन छह खिलाड़ियों के चुने जाने का मतलब था कि हेनरी निकल्स, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, जेकब डफ़ी, माइकल रिपल, बेन सीयर्स और ब्लेयर टिकनर को टीम में जगह नहीं मिल पाई है, जो आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ सफ़ेद गेंद की सीरीज़ में टीम का हिस्सा रहे थे।

Head coach Gary Stead on the squad to face @windiescricket in 3 T20Is and 3 ODIs this August. More | https://t.co/vzWD7qwKnz #WIvNZ pic.twitter.com/l8S7rFZkpQ

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 24, 2022
ऐडम मिल्न यूरोप दौरे पर चोट के कारण बाहर हो गए थे। वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं इसी वजह से उनका वेस्टइंडीज़ दौरे पर चयन नहीं हुआ है। न्यूज़ीलैंड अभी स्कॉटलैंड में है, जहां इस टीम को 27 और 29 जुलाई को दो टी20 और 31 जुलाई को एक वनडे मैच खेलना है। इसके बाद टीम नीदरलैंड्स जाएगी, जहां उन्हें चार और पांच अगस्त को दो टी20 मुक़ाबले खेलने हैं।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी