नई दिल्ली। गत चैंपियन भारत ने गणेशभाई मधुकर (112) के शानदार शतक से बांग्लादेश को सेमीफाइनल में बुधवार को सात विकेट से पीटकर यूएई में चल रहे पांचवें ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां अब 20 जनवरी को शारजाह में खिताब के लिए उसका सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 256 रन बनाए, जिसे भारत ने गणेशभाई मधुकर (112) के शानदार शतक से तीन विकेट पर 257 रन बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय चल रहे भारत की जीत में 'मैन आफ द मैच' गणेशभाई मधुकर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 69 गेंदों पर 112 रन की शतकीय पारी खेली और भारत को फाइनल का टिकट दिला दिया।