ढाका। इन दिनों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों पर आईपीएल का खुमार चढ़ा है। आईपीएल में बल्लेबाजों की धूम है। एक ओवर में बल्लेबाज द्वारा 25 से 30 रन बनाना तो आम बात है, लेकिन अगर कोई गेंदबाज महज 4 गेंदों पर 92 रन दे दे तो इसे आप क्या कहेंगे? यह कारानामा बंगाल क्लब क्रिकेट में एक गेंदबाज ने किया है और गेंदबाज शायद ही यह ओवर कभी अपनी जिंदगी में याद रखना चाहेगा।
ढाका में आयोजित सेकंड डिविजन क्रिकेट लीग में लालमाटिया क्लब के गेंदबाज सुजोन महमूद ने ढाका में खेली गई सेकंड डिवीजन क्रिकेट लीग में 80 अतिरिक्त रन दे डाले, जिसमें 65 रन 13 वाइड बॉल से, और 15 रन तीन नो बॉल से दिए। इस अजीबोगरीब कारनामे को उन्होंने एक्जियोम क्रिकेटर्स के खिलाफ सिटी क्लब क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को अंजाम दिया। एक्जियोम के बल्लेबाज 12 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे जिसमें तीन चौके शामिल थे। यह मैच पूरे 1 घंटा 34 मिनट तक चला।