भुवी बने पर्पल कैप हासिल करने वाले पहले गेंदबाज

सोमवार, 22 मई 2017 (23:50 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल-10 में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक विकेट हासिल करने के लिए क्रमश: ऑरेंज और पर्पल कैप हासिल की और इस टी-20 टूर्नामेंट के 10 साल के इतिहास में इन दोनों ने दूसरी बार यह कारनामा किया। 
 
भुवनेश्वर कुमार 2016 में भी 23 विकेट लेकर टूर्नामेंट के आखिर में पर्पल कैप के हकदार बने थे और इस तरह से वह लगातार दूसरे वर्ष 10 लाख रुपए का यह विशिष्ट पुरस्कार हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने।
 
ड्वेन ब्रावो ने हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए 2 बार 2013 और 2015 में पर्पल कैप हासिल की थी। भुवनेश्वर ने इस साल 26 विकेट लिए। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के जयदेव उनादकट 24 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्नर ने आईपीएल 10 में 14 मैचों में 641 रन बनाए और उन्हें टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप और 10 लाख रुपए की इनामी राशि मिली। 
 
यह दूसरा अवसर है जबकि वार्नर ने टूर्नामेंट के आखिर में ऑरेंज कैप हासिल की। इससे पहले 2015 में भी उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए थे। वार्नर से पहले केवल क्रिस गेल ही 2 बार (2011 और 2012) ऑरेंज कैप हासिल कर पाए थे। 
 
आईपीएल 10 की नीलामी में सर्वाधिक 14 करोड़ 50 लाख रुपए में बिके इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स को आईपीएल 10 का उपयोगी खिलाड़ी चुना गया जिसके लिए उन्हें दस लाख रुपए मिले। स्टोक्स ने 12 मैच खेले जिनमें उन्होंने 316 रन बनाए और 12 विकेट लिए। 
 
गुजरात लायन्स की टीम ने ही फेयरप्ले पुरस्कार हासिल किया जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर को ‘स्टायलिश प्लेयर आफ द सीजन’ पुरस्कार मिला। केकेआर के ही सुनील नारायण ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 15 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ने के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक का पुरस्कार हासिल किया। 
 
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 26 छक्के लगाए जिनके लिए उन्हें 10 लाख रुपए का पुरस्कार मिला। सनराइजर्स के युवराज सिंह को ‘ग्लैम शाट आफ द सीजन’ के लिए 10 लाख रुपए, ट्रॉफी और ब्रेजा कार मिली। सुरेश रैना ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ कैच के लिए पुरस्कार हासिल किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें