ग्लेन मैग्राथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिया जीत का मंत्र

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (18:11 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ ने भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जीत का मंत्र देते हुए भारतीय बल्लेबाजों को जल्द नियंत्रित करने की सलाह दी है।
      
भारतीय पिचों पर सात टेस्टों में 31 विकेट लेने वाले मैग्राथ ने कहा, उपमहाद्वीप में आपको न तो उछाल मिलती है और न ही गति मिलती है। वहां पर विकेट लेना मुश्किल होता है। भारतीय पिचों पर नई गेंद से आपको ज्यादा आक्रामक गेंदबाजी करनी होगी और स्लीप और विकेट के पीछे कैच कराना होगा। 
      
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी टीम की नजरें आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप पर लगी हुई हैं। भारतीय टीम पिछले 19 मैचों से अपराजित चल रही है और इस दौरान उसने लगातार छह टेस्ट सीरीज जीती हैं।
 
मैग्राथ ने कहा, लोग कहते हैं कि मैं ज्यादा आक्रामक गेंदबाजी नहीं करता था, लेकिन मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में मैं आक्रामक फिल्ड प्लेसमेंट के हिसाब से गेंदबाजी करता था और विकेट लेने की कोशिश करता था। अगर भारत दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना है तो हमारे बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारतीय पिचों पर टीम को अपनी रणनीतियों को योजनाबद्ध तरीके से लागू करना होगा। गेंदबाजों को सफल होना है तो उन्हें लंबे स्पैल तक गेंदबाजी करनी होगी।  
              
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, उपमहाद्वीप में हमारे बल्लेबाज अधिक परेशानी में रहते हैं। वे यह नहीं समझ पाते हैं कि आक्रामक खेल खेला जाए या फिर रक्षात्मक रवैया अपनाया जाए। मेरा मानना है कि मिशेल मार्श ही एक ऐसे गेंदबाज हैं जो टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं क्योंकि उनमें 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करने की क्षमता है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें