मैक्कुलम का तूफान, 64 गेंदों में ठोंके 158 रन

शनिवार, 4 जुलाई 2015 (15:41 IST)
दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम ने टी20 क्रिकेट में एक बार फिर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 64 गेंदों में 158 रन ठोंक दिए।
मैक्कुलम ने शुक्रवार को बर्मिंघम के लिए खेलते हुए डर्बिशायर के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मैक्कुलम ने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और 11 छक्के लगाए।
 
ब्रेंडन मैक्कुलम की इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 242 रनों का स्कोर खड़ा किया और अंत में उनकी टीम यह मैच 60 रनों के बड़े अंतर से जीत गई।
 
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ब्रेंडन मैक्कुलम ने टी20 क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन बनाए हों, बल्कि इसके पहले भी वे आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते हुए 72 गेंदों में 158 रनों की पारी खेल चुके हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड अभी भी वेस्टइंडीज के क्रिस गेल(175) के नाम है।            

वेबदुनिया पर पढ़ें