मक्कलम ने कहा भारत और गंभीर के कारण इंग्लैंड शुरुआत में भूले Bazball

WD Sports Desk

मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (12:18 IST)
इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने सोमवार को भारतीय कोच गौतम गंभीर को उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता करार दिया और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय टीम निकट भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के बाद सभी प्रारूपों में भारत के मुख्य कोच का पद संभालने वाले गंभीर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गहन जांच से गुजरना पड़ रहा है।

लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के अपने पूर्व साथी के बारे में कहा कि वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे।

मैकुलम ने  कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने गौतम गंभीर के साथ काम किया है और वह उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता हैं। इससे पहले भी जब उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने उसे बहुत अच्छी तरह से निभाया और बेहतर परिणाम हासिल किये।’’

उन्होंने कहा,‘‘ वह अभी इस टीम के साथ जुड़ ही रहा है, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अपनी प्रतिभा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। और फिर हमें (इंग्लैंड को) उनसे मुकाबला करने के लिए नया तरीका ढूंढना होगा क्योंकि उनकी खेल की शैली भी हमारी तरह ही है।’’

 ‘बैजबॉल’ के जनक मैकुलम ने कहा, भारत के खिलाफ सतर्क होकर खेलेगा इंग्लैंड

बल्लेबाजी की आक्रामक शैली ‘बैज़बॉल’ के जनक इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने सोमवार को कोलकाता में यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में बेहद सतर्क होकर खेलेगी।

मैकुलम मई 2022 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं और उनके रहते हुए टीम ने कई अच्छी सफलताएं हासिल की हैं। भारत के खिलाफ श्रृंखला में हालांकि वह पहली बार सीमित ओवरों के प्रारूप में यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

मैकुलम ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि यह दौरा मुश्किल होने वाला है क्योंकि हमारा सामना भारत की मजबूत टीम से हो रहा है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम सतर्क शैली की क्रिकेट खेलेगी।’’

Brendon McCullum As England's Head Coach In White Ball Cricket.. pic.twitter.com/5bnTThwjIn

— RVCJ Media (@RVCJ_FB) January 21, 2025
दोनों टीम के बीच पांच मैच की टी20 श्रृंखला का पहला मैच बुधवार को यहां ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इसके बाद तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला होगी जो 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी।

मैकुलम ने कहा, ‘‘यह शानदार और रोमांचक श्रृंखला होगी। हमें दो महीने पहले से इसके बारे में पता था और यह शानदार है। ’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी