मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था लेकिन कीवी टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ही ढेर हो गई। हालांकि फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों मैट हेनरी (तीन विकेट), कोरी एंडरसन (दो विकेट) और इश सोधी (दो विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया को 43.4 ओवर में 191 रन पर ही ढेर कर मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 44 रन और छठे नंबर के बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 41 रन की पारियां खेली। डेविड वार्नर 16 रन, कप्तान स्टीवन स्मिथ 21, जार्ज बैली 33 और मैथ्यू वेड 17 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आधी टीम मात्र 38 रन जोडक़र गंवा दी। (भाषा)