मैनचेस्टर। लेग स्पिनर यासिर शाह के 4 विकेटों के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 219 रन पर समेट दिया लेकिन पाकिस्तान की दूसरी पारी स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स के सधे प्रदर्शन के सामने लड़खड़ा गई और उसने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपने आठ विकेट 137 रन पर गंवा दिए।
पहली पारी में 156 रन बनाने वाले ओपनर शान मसूद दूसरी पारी में खाता खोले बिना ब्रॉड का शिकार बने। आबिद अली ने 20, कप्तान अजहर अली ने 18, असद शफीक ने 29, मोहम्मद रिजवान ने 27 और शादाब खान ने 15 रन बनाए। स्टंप्स पर यासिर शाह 12 और मोहम्मद अब्बास खाता खोले बिना क्रीज पर थे।