कोएपा के सिर पर अमेरिकी ओपन का ताज

सोमवार, 19 जून 2017 (12:26 IST)
अमेरिका। ब्रूक्स कोएपा ने बैक नाइन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार शाट से अमेरिकी ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया और लगातार सातवें मेजर टूर्नामेंट में पहली बार मेजर टूर्नामेंट जीतने वाला खिलाड़ी मिला।
 
फ्लोरिडा के 27 साल के कोएपा ने अंतिम दौर में पांच अंडर 67 के स्कोर से कुल 16 अंडर का स्कोर बनाकर खिताब अपने नाम किया। कोएपा का 16 अंडर का स्कोर अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत का सबसे न्यूनतम अंडर पार स्कोर है। रोरी मैकलराय ने 2011 में इसी स्कोर के साथ खिताब जीता था।
 
कल एक शाट की बढ़त के साथ शीर्ष पर चल रहे अमेरिका के ही ब्रायन हरमन ने अंतिम दौर में पार 72 के स्कोर से कुल 12 अंडर के स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें