फ्लोरिडा के 27 साल के कोएपा ने अंतिम दौर में पांच अंडर 67 के स्कोर से कुल 16 अंडर का स्कोर बनाकर खिताब अपने नाम किया। कोएपा का 16 अंडर का स्कोर अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत का सबसे न्यूनतम अंडर पार स्कोर है। रोरी मैकलराय ने 2011 में इसी स्कोर के साथ खिताब जीता था।