क्रिकेट के मैदान की गंभीर चोट (वीडियो)

रमन लांबा, फिलिप ह्यूज ऐसे नाम हैं, जो हमें क्रिकेट के मैदान में हुए हादसों की याद दिलाते हैं। क्रिकेट में चोट लगना खेल का एक हिस्सा है, लेकिन कभी कभी चोट इतनी गंभीर हो जाती है कि खिलाड़ियों को चिंता में डाल देती है। आइए जिक्र करते हैं कुछ नामी खिलाड़ियों की गंभीर चोट का जिन्होंने सभी को चिंता में डाल दिया।   
ब्रेट ली के बाउंसर से ब्रैंडन मैक्कुलम की नाक टूटी :  ब्रैंडन मैक्कुलम जैसे धुंरधर खिलाड़ी को ब्रेट ली की झन्नाटेदार बाउंसर पर संभलने का मौका ही नहीं मिला और गेंद उनकी नाक में गली जिससे खून की धारा बह निकली। 16 दिसंबर 2011 को बिग बैश के मैच में सिडनी सिक्सर और ब्रिसबेन हीट के बीच मुकाबले में मैक्कुलम बुरी तरह घायल हो गए थे।  
 
रूसो को लगी मलिंगा की गेंद : 2012 में श्रीलंका प्रीमियर लीग के मैच के दौरान लसिथ मलिंगा की गेंद पर रिली रूसो बुरी तरह घायल हुए और उन्हें मैदना छोड़कर जाना पड़ा। 
 
जिम्बाब्वे का खिलाड़ी खून से लथपथ : बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे के बीच 2011 में वनडे सीरीज के अंतिम मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाज कीगन मैथ के दोनों दांत बांग्लादेश के बल्लेबाज नासिर हुसैन के शॉट से टूट गए और वे बुरी तरह घायल होकर पिच पर गिर गए और उनके मुंह से बेतहाशा खून आने लगा।
अगले पन्ने पर, देखें वीडियो 
 
 

देखें वीडियो- 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें