इस मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट करने और मैच में पहले अर्द्धशतक जड़ने वाले बटलर ने 1 सप्ताह पहले ईबे पर यह शर्ट नीलामी के लिए रखी थी। इसकी नीलामी जब मंगलवार को बंद की गई तो तब तक इसके लिए 82 बोलियां लगी थीं जिसमें विजेता को 65,100 पौंड का भुगतान करना होगा। (भाषा)