भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट शतक लगाकर मैक्सवेल और क्लार्क की लिस्ट में शामिल हुआ यह कंगारू ऑलराउंडर

शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (13:17 IST)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखरी मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक ने ऑस्ट्रेलिया को 255/4 जैसे स्थाई स्कोर पर पहुंचाने में मदद की थी। दूसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में 92 रन बटोरे। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 347/4 था।  एक निराशाजनक पहले दिन के बाद, जहाँ भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को आउट करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे थे, दूसरे दिन लंच से पहले भी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के इन दोनो बल्लेबाजों को आउट करने में असफल रहे।

उस्मान ख्वाजा 150 रन अपने नाम लंच के पहले ही कर चुके थे, लंच के बाद उनके साथी, कैमरन ग्रीन ने भी शानदार प्रदर्शन कर 150 गेंदों में अपना मेडेन शतक बनाया। 23 साल के ग्रीन ने भारत के अपने पहले दौरे में यह शतक अपने नाम किया है। ग्रीन और उस्मान की पार्टनरशिप 208(358) की हो चुकी थी। भारतीय गेंदबाज इन दोनों की पार्टनरशिप तोड़ने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन अहमदाबाद की यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती नज़र आ रही है लेकिन भारत के जादुई स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने कैमरन ग्रीन का विकेट लेकर इस पार्टनरशिप को तोडा और उसी ओवर में एलेक्स कैरी को शुन्य पर आउट कर भारतीय खेमे को एक राहत की साँस लेने में मदद की। 
अंगुली की सर्जरी के कारण पहले दो टेस्ट में नहीं खेलने वाले ग्रीन ने 170 गेंद में 18 चौकों की मदद से 114 रन की पारी खेली। चाय के समय ख्वाजा 421 गेंद में 180 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 208 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
 
ख्वाजा और ग्रीन को हालांकि रन बनाने में अधिक परेशानी नहीं हुई। उमेश यादव (बिना विकेट के 105 रन) के खिलाफ बल्लेबाजों ने लगातार दूसरे दिन आसानी से रन बटोरे। ग्रीन ने उनके एक ओवर में तीन चौके मारे जबकि मोहम्मद शमी के लंच से पहले के आखिरी ओवर में भी दो चौके जड़े।
 
ख्वाजा ने इस बीच शमी पर चौके के साथ 346 गेंद में 150 रन पूरे किए।भोजनकाल के तुरंत बाद ग्रीन ने अपना शतक पूरा किया लेकिन वह जल्द पवैलियन रवाना हो गए।

भारत में अपना मेडेन शतक बनाने वाले खिलाड़ी:
लेस फेवेल 101 चेन्नई 1959/60
पॉल शीहान 114 कानपुर 1969/70
डीन जोन्स 210 चेन्नई 1986/87
माइकल क्लार्क 151 बेंगलुरु 2004/05
ग्लेन मैक्सवेल 104 रांची 2016/17
कैमरन ग्रीन 100* अहमदाबाद 2022/23

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी