खाली स्टेडियमों में T20 विश्व कप के आयोजन की कल्पना नहीं कर सकता : बोर्डर

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (16:19 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बोर्डर ने कोविड-19 महामारी के चलते ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन खाली स्टेडियमों में करवाने के विचार को नकार दिया है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट को देखते हुए अभी 30 सितंबर तक अपनी सीमाओं को सील कर रखा है। ऑस्ट्रेलिया में इस बीमारी से 6400 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 61 लोगों की मौत हुई है। 
 
आईसीसी टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होना है और कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसका आयोजन खाली स्टेडियमों में करना पड़ सकता है जो कि पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान बोर्डर को मंजूर नहीं है। 
 
उन्होंने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज’ से कहा, ‘मैं खाली स्टेडियमों में खेलने की कल्पना नहीं कर सकता है।’ बोर्डर ने कहा कि अगर दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी जाती है तो फिर विश्व टी20 का आयोजन नहीं होना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, ‘टीमें, सहयोगी स्टाफ और खेल से जुड़ा हर व्यक्ति देश भर में घूम रहा है, वे क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन आपने लोगों को स्टेडियम में नहीं आने देना है। मैं ऐसा होते हुए नहीं देख सकता।’ 
 
बोर्डर ने कहा, ‘या तो आप इसे खेलते हैं और हर कोई अपनी भूमिका निभाता है या फिर इसे रद्द करके किसी अन्य समय में आयोजित करना होगा।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी