उन्होंने इंस्टाग्राम चैट के दौरान खेल प्रस्तोता जतिन सप्रू से कहा, ‘कुसल परेरा ने कवर्स में चौका लगाया था। धोनी भाई विकेट के पीछे खड़े थे और मुझसे फील्डिंग बदलने को कहा। मैने उनका सुझाव नहीं माना और अगली गेंद पर कुसल ने रिवर्स स्वीप पर चौका लगा दिया।’
उन्होंने कहा, ‘धोनी गुस्से में नाराज होकर मेरे पास आए और कहा ‘मैं पागल हूं। 300 वनडे खेला हूं और समझा रहा हूं यहां पे।’ कुलदीप इतना डर गए कि टीम बस में धोनी से माफी मांगने गए और पूछा कि क्या वह पहले भी इतना नाराज हुए हैं।