चहल ने मैच के समाप्ति के बाद कहा, 'अपने प्रदर्शन से खुश हूं क्योंकि देश के लिए बेंगलुरू में पहली बार खेल रहा था। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं छह विकेट लूंगा। इससे पहले आईपीएल में भी पॉवरप्ले में बॉलिंग कर चुका हूं। इसी कारण विराट ने मुझपर विश्वास जताया।' चहल ने सैम बिलिंग्स (0), जो रूट (42), इयोन मोर्गन (40), बेन स्टोक्स (6), मोइन अली (2) और क्रिस जॉर्डन (0) के विकेट झटके।
26 वर्षीय चहल ने कहा, 'मैं जानता था कि छोटा ग्राउंड होने के कारण यहां बल्लेबाज अपने शॉट के लिए जाएंगे और ऐसी स्थिति में मेरे लिए विकेट लेने के मौके रहेंगे। मैंने फुल लेंथ की गेंदें डालीं, ऐसे में मुझे बैट्समैन के स्वीप या रिवर्स स्वीप मिस करने की स्थिति में एलबीडब्ल्यू मिलने के चांस रहते हैं।' (वार्ता)