उन्होंने यहां तीसरे वन-डे की पूर्व संध्या पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम जूझ रहे हैं। मुझे लगता है कि टीम का माहौल बहुत बढ़िया है। हम जिस तरह से खेले, उससे हम काफी आत्मविश्वास से भरे हैं। हम एकजुट हैं और उम्मीद करते हैं कि एक जीत दर्ज करेंगे। पिछले मैच के प्रयास को देखते हुए हमें भरोसा है कि हम जीत सकते हैं। हम सचमुच काफी अच्छा खेले।
रहस्यमयी स्पिनर अकिला धनंजय (नौ ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट) ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन महेंद्रसिंह धोनी के अनुभव ने भारत को दूसरे वन-डे में तीन विकेट से जीत दिला दी। कार्यवाहक कप्तान ने कहा कि अकिला धनंजय ने काफी शानदार प्रयास किया। (भाषा)