केकेआर का सामना डॉल्फिंस से

रविवार, 28 सितम्बर 2014 (14:33 IST)
हैदराबाद। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी डॉल्फिंस चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को शीर्ष पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी तो उसका इरादा प्रतिष्ठा बचाने का होगा।
 
डॉल्फिंस अभी तक तीनों मैच हारकर सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। उसे शनिवार को बेंगलुरु में लाहौर लायंस ने शिकस्त दी। दूसरी ओर आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स लगातार 12 मैच जीतकर शीर्ष पर है।
 
डॉल्फिंस के कोच लांस क्लूजनर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है हालांकि रॉबर्ट फ्रायलिंक जैसे कुछ खिलाड़ियों ने प्रभावित किया। 
 
फ्रायलिंक ने लाहौर लायंस के खिलाफ 27 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। वहीं के जोंडो ने पर्थ स्कोर्चर्स के खिलाफ नाबाद 63 रन बनाए थे।
 
दूसरी ओर केकेआर के सभी शीर्ष खिलाड़ी फॉर्म में हैं। कप्तान गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, रियान टेन डोइशे, आंद्रे रसेल और युवा सूर्यकुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में सुनील नारायण, कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने उम्दा खेल दिखाया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें