INDvsPAK : भारत के खिलाफ फाइनल जीत चुके हैं सरफराज और इमाद

शनिवार, 17 जून 2017 (18:36 IST)
लंदन। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और इमाद वसीम से जुड़ा एक ऐसा आंकड़ा है जो आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में भारत के खिलाफ कल होने वाले फाइनल मुकाबले से पूर्व पाकिस्तानी प्रशंसकों को रोमांचित कर सकता है।
 
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकार्ड काफी खराब है, जहां 'मैन इन ब्ल्यू' ने 15 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है लेकिन पाक के मौजूद कप्तान के पास खुश होने का कारण है।
 
सरफराज और बाएं हाथ के स्पिनर इमाद पाकिस्तान टीम के सिर्फ दो ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल जीता है। पाकिस्तान की जूनियर टीम ने 2006 में अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में भारत को 38 रन से हराकर खिताब जीता था।
 
खराब तरीके से तैयार की गई पिच पर पाकिस्तान की टीम 109 रन आउट हो गई थी, लेकिन इसके बाद उसने भारत को सिर्फ 71 रन पर समेट दिया। सरफराज पाकिस्तान टीम के कप्तान थे जबकि भारतीय टीम की अगुआई चेतेश्वर पुजारा कर रहे थे। पाकिस्तान की तरह ही भारत की उस टीम के दो सदस्य रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा कल के मैच में खेलेंगे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें