चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : मामा नहीं करेंगे भानजे की जीत की दुआ

शनिवार, 17 जून 2017 (16:49 IST)
लखनऊ। लंदन के ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी टक्कर के लिए मैदान में दो परंपरागत प्रतिद्वद्वियों की टक्कर होगी। रविवार को होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों के देशों के प्रशंसकों का रोमांच चरम पर है। क्रिकेटरों के परिवार भी अपने-अपने देशों को समर्थन दे रहे हैं। ऐसे में एक खबर आई है कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद मामा महबूब हसन पाकिस्तान का नहीं बल्कि भारत का समर्थन करेंगे। 
 
उत्तरप्रदेश के इटावा में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के मामा महबूब हसन रहते हैं। वेइटावा के कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में वरिष्ठ लिपिक के पद पर काम करते हैं। उन्होंने रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले खुद को सरफराज का नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का प्रशंसक बताया।
 
सरफराज अहमद के मामा महबूब हसन ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम की जीत होगी। उन्होंने बताया कि भारत की टीम इस समय सर्वश्रेष्ठ है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम का कप्तान मेरा भानजा जरूर है, वो बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह अच्छा खेलता है। मेरी दुआ है कि वह कल भी अच्छा खेले, लेकिन जीत की दुआ तो हम भारत की टीम की ही करते हैं।
 
महबूब हसन ने कहा कि मुल्क सबसे बड़ा होता है और हिन्दुस्तान मेरा मुल्क है। सरफराज की आलोचना करने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तानों पर मामा हसन बेहद खफा नजर आए। उनका कहना है कि उनके भानजे की काबिलियत पूर्व क्रिकेटरों को हजम नहीं हो रही है। वे सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।
 
गौरतलब है कि कप्तान सरफराज अहमद की मां की पूरा परिवार इटावा में रहता था। बाद में शकील अहमद (सरफराज के पिता) से शादी होने के बाद वो कराची चले गईं। 50 वर्षीय मामा महबूब हसन की सरफराज अहमद से अब तक 3 बार मुलाकात हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें