रूट का नाबाद शतक, चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का सनसनीखेज आगाज

गुरुवार, 1 जून 2017 (22:40 IST)
जो रूट का नाबाद शतक
लंदन। जो रूट के नाबाद 133, इयान मॉर्नन के नाबाद 75 और एलेक्स हेल्स के कीमती 95 रनों की मदद से इंग्लैंड ने आज बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार जीत से आगाज किया। बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल के शानदार शतक की मदद से बांग्लादेश ने छह विकेट पर 305 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 308 रन बना डाले।

इस मैच की खासियसत इंग्लैंड की तरफ से दो बड़ी साझेदारी की रही। दूसरे विकेट के लिए रूट और हेल्स ने 25.3 ओवर में 159 रनों की साझेदारी निभाई जबकि तीसरे विकेट के लिए रूट ने मॉर्गन को साथ लेकर तीसरे विकेट के लिए 19 .2 ओवर में 143 रनों की अविजित साझेदारी की। 
एलेक्स हेल्स
रूट का 133 रनों का स्कोर वनडे में उच्चतम स्कोर है। इसके लिए उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा एक छक्का उड़ाया। मॉर्गन ने भी 61 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। जब इंग्लैंड को 18 गेंदों में जीत के लिए केवल 6 रन चाहिए थे, तब रूट ने लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़कर 8 विकेट से जीत दर्ज कर डाली।  
 
जवाब में समाचार लिखे जाने के समय तक इंग्लैंड ने 43 ओवर में 2  विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए थे। जो रूट 101 और इयोन मॉर्गन 58  रन बनाकर नाबाद हैं। 

इंग्लैंड की शुरुआत निराशाजनक ढंग से हुई और तीसरे ही ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज जैसन राय (1) का विकेट गंवा दिया था। जैसन को मुशर्रफ मुर्तजा की गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान ने लपका। तब इंग्लैंड का स्कोर केवल 6 रन ही था लेकिन उसके बाद एलेक्स और रूट ने बल्लेबाजी के जौहर दिखलाकर बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 165  रन के कुल स्कोर पर खोया। हेल्स केवल 5 रनों से अपना शतक चूक गए। शब्बीर रहमान ने उन्हें 95 रनों पर अपना शिकार बनाया।  इसके बाद इंग्लैड ने कोई विकेट नहीं खोया और रूट ने मॉर्गन को साथ लेकर मेजबान टीम को जीत दिला डाली। 
 
इससे पहले तामिम इकबाल ने 142 गेंद में 128 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए मुशफिकर रहीम के साथ 166 रन की साझेदारी की। रहीम ने 72 गेंद में 79 रन बनाए। तामिम का यह नौवां वनडे शतक है। बांग्लादेश ने भारत से अ5यास मैच में मिली शर्मनाक हार को भुलाते हुए उम्दा बल्लेबाजी की।
तामिम इकबाल का शानदार शतक 
इकबाल और सौम्य सरकार (28) ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इमरूल काएस (19) ने ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन इकबाल और रहीम ने ओवल की सपाट विकेट पर अच्छा प्रदर्शन किया।
 
इकबाल ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के जड़े जबकि रहीम ने आठ चौके लगाए। इकबाल ने 21वीं गेंद पर पहला चौका जड़ा लेकिन इसके बाद खुलकर खेले। उन्होंने 71 गेंद में 50 रन पूरे किए और उसके बाद मोईन अली को लांग ऑफ पर छक्का लगाया।
 
उन्होंने अली की ही गेंद पर एक रन लेकर 124 गेंद में अपना शतक पूरा किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश 330 रन के आसपास पहुंचेगा लेकिन इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट ने 45वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर इकबाल और रहीम को आउट किया। 
 
दोहरे झटके लगने से बांग्लादेश की रनगति पर अंकुश लग गया। शब्बीर रहमान ने हालांकि 15 गेंद में 24 रन बनाकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। मध्यम तेज गेंदबाज प्लंकेट ने 10 ओवर में 59 रन देकर चार विकेट लिए। प्लंकेट ने 50वां ओवर फेंका जिसमें सिर्फ पांच रन बन सके।

वेबदुनिया पर पढ़ें