चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल: टीम इंडिया को महंगी पड़ी यह नोबॉल...
रविवार, 18 जून 2017 (15:57 IST)
लंदन। भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाते दिखाई दे रहे थे लेकिन टीम इंडिया को बुमराह की यह नो बॉल खासी महंगी पड़ गई।
ALSO READ: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल : भारत-पाकिस्तान मैच का ताजा हाल...
मैच का चौथा ओवर चल रहा था। बुमराह की गेंद पर शॉर्ट मारने के प्रयास में फखर जमान धोनी के हाथों में कैच दे बैठे। भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन अंपायर ने इस गेंद को नोबॉल करार दिया।
इसके बाद अजहर अली और फखर जमान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ शतकीय साझेदारी की बल्कि पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया।