महामुकाबला: पाकिस्तान ने बनाया यह प्लान, क्या होगा टीम इंडिया का जवाब...

रविवार, 4 जून 2017 (08:28 IST)
बर्मिंघम। भारत-पाकिस्तान में महामुकाबला आज दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। इस हाईवॉलटेज मैच पर आज दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें लगी हुई है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने शनिवार को कहा कि भारतीय टीम रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के मुकाबले में ज्यादा दबाव में रहेगी और उनकी टीम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने का प्लान बना रखा है।
 
सरफराज ने कहा, 'विराट टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और शानदार फार्म में चल रहे हैं। हमने विराट को जल्द आउट करने की योजना बना रखी है। यदि हम विराट को जल्द आउट कर लेते हैं तो भारतीय टीम बैकफुट पर चली जायेगी।'
 
इस महामुकाबले में दबाव के बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम पर दबाव है। हम आठवीं रैंकिंग पर हैं और इससे नीचे क्या जायेंगे। भारत रैंकिंग में हमसे ऊपर है और गत चैंपियन भी है, इसलिए दबाव भारतीय टीम पर ज्यादा होगा। यदि वे हारते हैं तो उनकी रैंकिंग ही बिगड़ेगी।
 
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए सरफराज ने कहा, 'निश्चित रूप से भुवनेश्वर, शमी, उमेश यादव, बुमराह के रूप में भारत के पास एक अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन हम इनका सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'
 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के इस मुकाबले में भारत को प्रबल दावेदार बताने के बयान पर सरफराज ने इसे ज्यादा तवज्जो न देते हुए कहा कि बेशक भारतीय टीम कागज पर मजबूत नजर आती है लेकिन कागज पर मजबूत होना काफी नहीं है। असली परीक्षा मैदान पर होगी और जो टीम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेगी वही जीत हासिल करेगी।
 
सरफराज ने साथ ही कहा कि यह अच्छा रहेगा कि इस मुकाबले में बारिश की बाधा न पड़े और पूरी धूप खिले। यदि मैच पूरा होता है तो मुकाबला जबरदस्त होगा और अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम ही जीतेगी।
 
पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि वह टीम के दो अनुभवी खिलाड़ियों शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज से लगातार सलाह मशविरा कर रहे हैं कि ऐसे दबाव वाले मैच में हालात से कैसे निपटना है। उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर यह मेरा पहला बड़ा मैच है और मैं टीम के लिये शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं। साथ ही टीम को प्रेरित भी करना चाहता हूं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें