चैम्पियंस ट्रॉफी : भारत ने बांग्लादेश को 240 रनों से रौंदा
मंगलवार, 30 मई 2017 (21:15 IST)
लंदन। भारत ने आज चैम्पियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरा अभ्यास मैच जीतते हुए बांग्लादेश को 240 रनों से रौंदकर 1 जून से शुरू होने जा रहे मुख्य मुकाबलों के पूर्व अपने मनोबल को कई गुना बढ़ा लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक की बेहतरीन पारी 94 रन (रिटायर्ड आउट) की मदद से 50 ओवर में 324 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 23.5 ओवर में 84 रन पर ही धराशायी हो गई।
बांग्लादेश की कमर तोड़ने का काम भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने किया। भुवनेश्वर ने 5 ओवर में 13 रन देकर तीन और उमेश यादव ने 5 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल करते हुए आधी से उपर बांग्लादेश की टीम को पैवेलियन का रास्ता दिया था।
इसके बाद मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अश्विन और हार्दिक पांड्या ने आपस में 1-1 बांट लिए। बांग्लादेश के 7 बल्लेबाजों को खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला जबकि मेंहदी हसन 24 रन बनाने वाले टॉप स्कोरर रहे। चैम्पियंस ट्रॉफी में 4 जून को भारत की टक्कर पाकिस्तान से होने जा रही है।
इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पांच रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया था लेकिन मनीष पांडे के चोटिल होने के कारण कार्तिक को अंतिम समय में भारतीय टीम में जगह मिली और उन्होंने अभ्यास मैच में 77 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 94 रन ठोंक डाले। हालांकि उन्हें इसी स्कोर पर रिटायर होकर पैवेलियन लौटना पड़ा, जिससे वह शतक पूरा करने से छह रन दूर रह गए।
कार्तिक को टीम में महेन्द्र सिंह धोनी के विकेटकीपर के रूप में रहने के कारण विकेटकीपर के तौर पर जगह तो नहीं मिल पाएगी लेकिन वह एक बल्लेबाज के रूप में मध्यक्रम में जगह बना सकते हैं। कार्तिक का घरेलू सत्र में भी शानदार प्रदर्शन रहा था।
इस मैच में ओपनर शिखर धवन ने 67 गेंदों में सात चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली और ओपनिंग के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। पहले अभ्यास मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा निराशाजनक रूप से एक रन बनाकर रूबेल हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अभ्यास मैच में मिले मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाया और 54 गेंदों में छह चौकों तथा चार छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का भी जड़ा। हार्दिक पांड्या ने भी इस पारी से अंतिम एकादश के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली।
कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी नहीं की और पैवेलियन से अपने साथी बल्लेबाजों के प्रदर्शन को बड़े गौर से देखते रहे। विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले अभ्यास मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ा था। केदार जाधव ने 38 गेंदों पर 31 रन में दो चौका और एक छक्का लगाया जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 36 गेंदों पर 32 रन में एक छक्का लगाया। अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर और रविचंद्रन अश्विन पांच रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित शर्मा का विकेट दूसरे ओवर में गंवाने के बाद भारत को दूसरा झटका सातवें ओवर में लगा, जब रहाणे को बांए हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने बोल्ड कर दिया। भारत का दूसरा विकेट 21 के स्कोर पर गिरा। शिखर ने फिर कार्तिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। शिखर 60 रन बनाने के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर सुंजामुल इस्लाम का शिकार बने।
कार्तिक ने जाधव के साथ चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। जाधव 33 वें ओवर में टीम के 196 के स्कोर पर आउट हुए। इसके 12 रन बाद कार्तिक को पैवेलियन बुला लिया गया, जब वह अपने शतक से छह रन दूर थे लेकिन उन्होंने इस पारी से साबित किया कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
पांड्या और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। जडेजा को रूबेल हुसैन ने आउट किया। अश्विन का विकेट भी रूबेल हुसैन ने ही लिया। भारत ने 50 ओवर में 324 रन बनाए। बांग्लादेश ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। रूबेल हुसैन को 50 रन पर तीन विकेट, सुंजामुल को 74 रन पर दो विकेट और मुस्ताफिजुर को 53 रन पर एक विकेट मिला।