बांग्लादेश के साथ हुए पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो यह मुकाबला उतना आसान भी नहीं होगा। बांग्लादेश के पास कुछ विश्वस्तरीय खिलाड़ी जो किसी भी टीम को बैकफुट पर धकेलने की क्षमता रखते हैं। बांग्लादेश में भारत के खिलाफ मैच को लेकर ठीक उसी तरह का उत्साह रहता है जैसा क्रिकेटजगत में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर रहता है। भारत को इनके लिए विशेष रणनीति बनानी होगी।
टीम इंडिया को इस मुकाबले में उन गलतियों से बचना होगा जो उसने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ की है। टीम को क्षेत्ररक्षण सुधारना होगा। पिछले मैच में अश्विन ने जिस तरह से वापसी की है उससे भारतीय गेंदबाजों का विश्वास जरूर बढ़ा होगा। अश्विन के आने के बाद पिछले मैच में जडेजा के प्रदर्शन भी ज्यादा धारदार दिखाई दिया।
कोहली भले ही यह मानकर चल रहे हो कि फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा लेकिन यहां टीम को अतिआत्मविश्वास से बचने की जरूरत है। बांग्लादेश की टीम क्रिकेट की दुनिया में अपने पांव जमा चुकी है। भले ही उसके प्रदर्शन में स्थिरता की कमी दिखाई देती हो लेकिन वह उसके खिलाड़ी अकसर अपने खेल से दिग्गजों को भी चौंका देते हैं।
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 32 वनडे मैचों में भारत ने 26 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 5 बार बांग्लादेश ने भारत को धूल चटाई है। दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा। अत: टीम इंडिया को इस मैच में उसी तरह खेलना होगा मानों किसी मजबूत टीम से खेल रहे हो।