श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा कि हथुरासिंघे को दौरे के चयन पैनल से आधिकारिक तौर पर हटा दिया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि वह खिलाड़ियों के बारे में फैसला करने पर अपनी राय रख सकते हैं। एसएलसी ने बयान में कहा, चयन मामलों में मैनेजर, कप्तान और चयन समिति के सदस्यों के फैसलों को ही तवज्जो दी जाएगी।